Vedant Samachar

KORBA:शैक्षणिक जगत में शोक: डॉ. पांडेय के निधन से गहरा दुःख, श्री पांडे हरदीबाजार के ग्राम भारती महाविद्यालय से रिटायर्ड

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,06 मई 2025(वेदांत समाचार): शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय के पति और हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रशंसा पांडेय के पिता डॉ. पांडेय का निधन हो गया है। उनके निधन से शैक्षणिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

डॉ. पांडेय कोरबा जिले के हरदीबाजार के ग्राम भारती महाविद्यालय से रिटायर्ड हुए थे। अपने सेवाकाल में उन्होंने शैक्षणिक जगत में एक प्रेरणास्रोत के रूप में प्रतिष्ठित रहे और विद्यार्थियों के बीच अनुकरणीय योगदान दिया। उनके निधन से उनके परिवार और शैक्षणिक समुदाय को गहरा दुःख पहुंचा है।

परिजनों के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा 6 मई को दोपहर 12:00 बजे उनके निवास स्थान से प्रारंभ होकर पंजरी प्लांट मुक्तिधाम तक जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।

Share This Article