Vedant Samachar

सीकर में गूगल मैप के चक्कर में ट्रक-कारों की भिड़ंत टक्कर के बाद डिवाइडर फांदकर 2 कारों से टकराई; एयरबैग ने बचाई 5 की जान

Vedant Samachar
1 Min Read

राजस्थान,27अप्रैल 2025 : सीकर में खाटूश्याम जी जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रही पंजाब नंबर की इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहे ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर फांदकर सामने से आ रही दो कारों से टकरा गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर लाखनी मोड़ पर रविवार दोपहर हादसा हुआ।

हादसे में एक कार में सवार राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रींगस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई सीताराम जाट ने बताया कि तीनों कारों में सवार 6 लोगों में से 5 लोग एयरबैग खुलने से गंभीर चोटों से बच गए।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने और अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखनी मोड़ पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके लिए बेहतर सिग्नलिंग और सड़क डिजाइन की जरूरत है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS…

Share This Article