सत्यसांई हॉस्पिटल में जीवन के योद्धाओं से आत्मीय भेंट मानवता का महापर्व: “नव्या हृदयस्पर्शी” थीम पर 200 बच्चों संग के उल्लासपूर्वक मनाया गया सनातन नववर्ष

रायपुर, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सनातन परंपरा के अनुरूप चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होने वाले हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सत्यसांई संजीवनी सेंटर ऑफ चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल, नया रायपुर में “नव्या हृदयस्पर्शी” थीम पर आधारित एक विशेष आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था—हृदय रोग जैसी गंभीर चुनौती से जूझकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो रहे बच्चों को प्रेम, स्नेह और सम्मान के माध्यम से संबल प्रदान करना।

प्रत्युषा फाउंडेशन की प्रेरक पहल
इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दास मिश्रा के नेतृत्व में फाउंडेशन के राज्यस्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रीमती फरजाना परवीन ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया, एवं गरिमामयी अतिथि कक्ष में बैठने की भव्य व्यवस्था की गई थी।

सेवा के भाव से समर्पित उपहार
संस्था की ओर से बच्चों के लिए उपहार स्वरूप खिलौने, वस्त्र, स्टेशनरी सामग्री, फल, बिस्किट, ड्रॉइंग बुक्स व पेंसिल आदि प्रदान किए गए। इस समर्पण की जानकारी एक विस्तृत प्रपत्र के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन को सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में बच्चों का संपूर्ण उपचार — चाहे वह ऑपरेशन हो, दवा हो, भोजन या उनके परिजनों का निवास — पूर्णतः निःशुल्क है।


फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को फेयरवेल हॉल में उन बच्चों से मिलने का अवसर मिला जो उपचार उपरांत पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटने की तैयारी में थे। प्रतिनिधियों ने उन्हें आशीर्वाद, शुभकामनाएँ व उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।

संवेदनाओं से भरा भ्रमण और चिकित्सीय समर्पण का अनुभव


अतिथियों को हॉस्पिटल का भ्रमण करवाया गया, जिसमें पैरेंट्स ट्रेनिंग रूम, बॉडी डोनेशन रूम, ऑपरेशन थिएटर, ICU तथा पूर्व एवं पश्चात-ऑपरेशन

वार्ड सम्मिलित थे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बच्चों से सजीव संवाद किया तथा उन्हें चॉकलेट और उपहार प्रदान किए।

“जीवन ज्योति” डॉक्यूमेंट्री एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान सत्यसांई संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा निर्मित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री “जीवन ज्योति” प्रदर्शित की गई, जिसमें बताया गया कि यहां उपचार प्राप्त करने वाले बच्चों ने कैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। यह संस्थान एशिया महाद्वीप का एकमात्र ऐसा केंद्र है जहाँ भारत ही नहीं, विदेशों से भी आने वाले बच्चों का हृदय उपचार पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है।

स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान एवं दिव्य अनुभूति
समापन अवसर पर फाउंडेशन की ओर से हॉस्पिटल प्रबंधन को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए, साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा भी सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिनिधि सत्य साईं बाबा मंदिर पहुंचे, जहाँ से एक ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और दूसरी ओर शांत झील का दिव्य दृश्य उनके हृदय को भावविभोर कर गया।


कार्यक्रम में प्रमुख सहभागिता रही:

प्रीति दास मिश्रा – प्रदेश अध्यक्ष, प्रत्युषा फाउंडेशन

प्रणव शुक्ला – प्रदेश महासचिव

डॉ. भवानी प्रधान – कार्यक्रम प्रभारी

सुमन पांडे, अर्चना बोरा, माया शुक्ला, शशि यादव, आयुष मिश्रा, पुष्पवती, पुष्पा मंजूषा, संत हिमानी, साहू सगाबती

डॉ. जगदीश राव, डॉ. नायडू, फरजाना परवीन – सत्यसांई हॉस्पिटल

अमरजीत छाबड़ा – अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग

डॉ. मुकेश शाह – डायरेक्टर, छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल

मधु अरोड़ा – मुख्य अतिथि, अध्यक्ष महिला विंग, छ.ग. चैंबर ऑफ कॉमर्स

विशिष्ट अतिथि – आभा मिश्रा, पिंकी अग्रवाल


“नव्या हृदयस्पर्शी” आयोजन ने यह सिद्घ किया कि जब सेवा, संवेदना और समर्पण का संगम होता है, तो समाज में मानवता ही सबसे बड़ी पूजा बन जाती है। यह आयोजन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है।