Vedant Samachar

म्यांमार के पड़ोसी बांग्लादेश में भी 7.3 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग घरों से निकले; मची अफरातफरी…

Lalima Shukla
1 Min Read

ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बांग्लादेश सीमा के पास म्यांमा के मांडले में था।

ढाका से भूकंप के केंद्र की दूरी 597 किलोमीटर है। समाचार वेबसाइट ‘प्रथम अलो’ ने मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन एवं अनुसंधान केंद्र के कार्यवाहक अधिकारी मोहम्मद रुबायत कबीर के हवाले से बताया कि 7.3 तीव्रता वाले भूकंप को बड़ी भूकंपीय घटना के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

भूकंप का केंद्र म्यांमार

इस बीच, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.7 थी। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमा के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Share This Article