गुरदीप सिंह, कोरबा,29 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के आदर्श नगर कुसमुंडा में एक सांड का आतंक बरपा हुआ है। सांड लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे लोग घर से निकलने में भी डरते हैं। वाहन चालकों को देखते ही सांड दौड़ने लगता है और गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारता है, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
आदर्श नगर कुसमुंडा कॉलोनी में एक काले रंग का सांड लोगों को देखकर दौड़ना शुरू कर देता है। कई लोगों पर सांड हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। बाहर खड़ी गाड़ियों को सिंह मार तोड़फोड़ करता है और गाड़ियों को देख दौड़ता है। सांड से हमेशा लोगों का डर बना रहता है।
कॉलोनी वासियों को कहना है कि निगम द्वारा सांड को पड़कर रहवासी क्षेत्र से दूर छोड़ देना चाहिए। कॉलोनी में छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं और अचानक सांड के हमले से अप्रिय घटना हो सकती है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का घर से बाहर खेलने भी बंद करवा दिया है। घर के बाहर चार पहिया वाहन खड़े होते हैं जिनको भी सांड से खतरा बना हुआ है।