छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अनोखी मिसाल: राहुल ने अपने पिता की स्मृति में मुक्तिधाम भवन बनाने का निर्णय लिया

बिनोद उपाध्याय,कोरबा,12 मार्च (वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित ग्राम पंचायत भलपहरी में एक अनोखी मिसाल पेश की गई है। यहां के एक नवयुवक राघवेंद्र प्रताप सिंह राठौर, जिन्हें राहुल के नाम से जाना जाता है, ने अपने पिता स्व. अमृत लाल राठौर की स्मृति में ग्राम में मुक्तिधाम भवन बनाने का निर्णय लिया है। यह भवन राहुल के स्वयं के खर्चे से बनाया जा रहा है।

इस अनोखे कार्य के लिए राहुल को ग्रामवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया गया है। मंगलवार, 11 मार्च को ग्राम भलपहरी में मुक्तिधाम निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि, उप सरपंच प्रहलाद राठौर, पंचगण और ग्रामवासी मौजूद थे।

यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के हर पंचायत में शासन के द्वारा मुक्तिधाम भवन बनाने के लिए स्वीकृत राशि आवंटन की गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत भलपहरी में अभी तक यह भवन नहीं बन पाया था। राहुल के इस कदम ने न केवल ग्रामवासियों को प्रेरित किया है, बल्कि यह एक अनोखी मिसाल भी पेश करता है कि कैसे एक व्यक्ति अपने पिता की स्मृति में समाज के लिए कुछ करने का निर्णय ले सकता है।

यह भवन न केवल ग्रामवासियों के लिए एक सामाजिक स्थल के रूप में काम करेगा, बल्कि यह एक अनोखी धरोहर भी बनेगी जो राहुल के पिता की स्मृति को जीवित रखेगी। इस कार्य के लिए राहुल को बधाई और शुभकामनाएं दी जाती हैं।