0.वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के नागरिक त्रस्त
कोरबा,26 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) ।कोरबा अंचल के एक बड़े हिस्से में लोगों को नलों से दूषित पेयजल आने की शिकायत है। वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के प्लॉट एरिया में नाली से गुजरी पाइपलाइन लीकेज हो गई है। जिससे कि नाली का दूषित पानी घर में पहुंच रहा है, कोसाबाड़ी मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अजय विश्वकर्मा ने कहा है कि पाइपलाइन में लीकेज होने से गंदा पानी उस लाइन में प्रवेश कर रहा है। जहां से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने आशंका जताई कि अगर इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जाता है तो इस भीषण गर्मी में पानी की वजह से लोग बीमार पड़ सकते हैं।
बताया जा रहा हैं की जिस स्थान से लोगों के घरों तक पानी जा रहा है, उसके आस-पास नाली का गंदा पानी मौजूद है। व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने निगम अधिकारियों को जरुरी उपाय अपनाने को कहा है जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। पाइप लाइन के लीकेज से पूरे दिन व्यर्थ में पानी भी बहता रहता है।