Vedant Samachar

कोरबा में बुजुर्ग से 1.25 लाख रुपए की ठगी, जेल से बेटे को छुड़ाने का दिया झांसा

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा 01 अप्रैल (वेदांत समाचार) कोरबा में जेल में बंद व्यक्ति के पिता से लाखों रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति घसिया (74) का बेटा पॉक्सो एक्ट मामले में जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने के नाम से एक शातिर ठग ने उनसे 1.25 रुपए ले लिए। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

अगस्त 2024 में शहजादा खान उर्फ राजू नाम का एक व्यक्ति घसिया के घर पहुंचा। उसने खुद को बिलासपुर के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला बताया। आरोपी ने घसिया को बताया कि वह उनके बेटे के साथ जेल में था। उसने कहा कि उसकी पुलिस अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों से अच्छी पहचान है। वह दाऊलाल को जेल से छुड़वा देगा, जिसके लिए 1.25 लाख रुपए खर्च होंगे। जिसके बाद घसिया ने अपना खेत बेचकर उसे पैसे दिए।

आरोपी शहजादा खान उर्फ राजू

खेत बेचकर पैसा दिया

घसिया ने आरोपी की बातों में आकर 11 अगस्त को अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार रुपए दिए। एक सप्ताह बाद 40 हजार और फिर 35 हजार रुपए और दे दिए। आरोपी ने कुछ दिनों में दाऊलाल के रिहा होने का आश्वासन दिया और चला गया। बाद में घसिया को पता चला कि उनके बेटे को सजा हो गई है। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। बता दें कि ग्राम सुखरीखुर्द निवासी घसिया के बेटे दाऊ लाल उर्फ कुसवा को पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा गया था। पीड़ित घसिया ने एसपी से शिकायत की है।

Share This Article