जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अफरीद में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आंगन केवट के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था। रविवार की रात को खाना खाने के बाद आंगन केवट अपने घर में सो रहा था। रात 12 से 1 बजे के बीच उसके पास किसी का फोन आया। वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। नेशनल हाईवे 49 स्थित आनंद ढाबे से गुटखा खरीदने के बाद वह लौट रहा था।
तालाब के पास खून से लथपथ मिली किसान की लाश
वहीं, दर्रीपारा तालाब के पास खून से लथपथ किसान की लाश मिली। इसके बाद सारागांव पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर खून के छींटे मिले। शव के पेट और पीठ पर दो जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भिजवा दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के बारे में जानकारी मिल सकेगी।