Vedant Samachar

इंदिरा मार्केट में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर,दुकान के सामने हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया, किसी की पहुंच नहीं आई काम

Vedant Samachar
3 Min Read

दुर्ग,04 मई 2025(वेदांत समाचार) : दुर्ग नगर निगम का बुलडोजर लगातार अतिक्रमण के खिलाफ चलता जा रहा है। इंदिरा मार्केट, मोती काम्पलेक्स, हटरी बाजार में हुए अतिक्रमण पर तीसरे दिन लगातार बुलडोजर की कार्रवाई हुई। यहां दुकानों के सामने हुए अतिक्रमण को तोड़कर हटाया गया।

इससे पहले निगम ने लगातार 11 घंटे तक तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। निगम ने लोगों को चेतावनी दी है कि वो अपने दुकानों के आगे का अतिक्रमण खुद हटवा लें, ऐसा ना करने पर निगम का बुलडोजर उसे हटाएगा। इस दौरान कई व्यापारियों ने अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस भी दिखाई, लेकिन यहां किसी की पहुंच नहीं चली। अंत में सभी व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।

नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर इंदिरा मार्केट में तीसरे दिन भी निगम की जेसीबी कार्रवाई करने पहुंची। निगम अमले ने इंदिरा मार्केट,मोती कम्प्लेक्स के सामने पुराना सिटी कोतवाली की दीवार से लगी जूते,चप्पल व कपड़ा,मोबाइल दुकान सहित अन्य तथा इसके ठीक बाजू में तहसील क्वार्टर से लगाकर अतिक्रमण कर लगाई गई जूता चप्पल सहित अन्य कपड़ा व मोबइल रिचार्ज दूकानों को हटाने की कार्रवाई की।

निगम ने इससे पहले व्यवसाइक परिसर मोती कम्प्लेक्स सड़क क्षेत्र बेजाकब्जा कर संचालित 65 दूकानों हटाने की कार्रवाई की। इसमें कुछ को निगम ने तोड़ा तो कुछ खुद ही दुकान को हटा रहे हैं। इस दौरान लोगों का काफी नुकसान भी हो रहा है, इसलिए व्यापारियों को खुद से ही अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी जा रही है।

भारी संख्या में पुलिस अमला तैनात

कार्रवाई के दौरान किसी तरह के विरोध का सामना ना करना पड़े, इसे देखते हुए दुर्ग पुलिस का अमला भी वहां मौजूद है। जो भी निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहा है पुलिस बल उसे चुप करा दे रहा है। इससे अतिक्रमण पर तेजी से कार्रवाई जारी है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

आपको बता दें कि निगम की नई महापौर अल्का बाघमार ने महापौर बनने से पहले ही कहा था कि यदि वो महापौर बनी तो सबसे पहले वो दुर्ग शहरी क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था को सुधारेंगी। इसी कड़ी में सड़कों में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। निगम का बुलडोजर इंदिरा मार्केट, मोती कम्प्लेक्स से होते हुए फरिश्ता काम्पलेक्स, श्रीशिवम, ग्रीन चौक की तरह बढ़ते हुए सड़क पर हुए सभी अतिक्रमण को हटाएगा।

Share This Article