Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: होली में दारू-मुर्गा पार्टी पर खर्च कर डाले पति ने पैसे, भड़की पत्नी ने बीच सड़क पर जमकर पीटा

Vedant Samachar
2 Min Read

बलरामपुर-रामानुजगंज,15 मार्च 2025 । बलरामपुर-रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 6 में दंपती के बीच लड़ाई इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। कारण यह है कि होली पर पति ने मुर्गा और दारू पार्टी पर अधिक पैसा खर्च कर दिया। जिसके बाद पत्नी आग बबूला हो गई। इतना ही नहीं पति को पीटने लगी।

पहले हाथ से पीटने से मन नहीं भरा तो डंडा उठा लिया। मोहल्ले वालों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत किया। पत्नी प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके कमाती है। वहीं पति का अधिकांश समय दारु पीने में ही गुजर जाता है। होली में पति कुछ ज्यादा दारू एवं मुर्गा पार्टी पर पैसा खर्च कर दिया। जो पत्नी को नागवार गुजरा।

पत्नी ने बोला कि दिनभर खून पसीना एक करके कमाती हूं और तुमने एक दिन में इतना पैसा खर्च कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं में होने लगी। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। पति भी मारने की कोशिश करने लगा तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने दनादन पति की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद डंडा भी उठा लिया। गनीमत रही कि मोहल्ले वासियों ने दोनों को शांत कराया।

Share This Article