छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना और चावल उठाव पर तीखी बहस

रायपुर,11 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को सदन में महतारी वंदन योजना और चावल उठाव के मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा कि कितने हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का एक भी किश्त नहीं मिली है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में 3969 हितग्राही को एक भी किस्त नहीं मिली है, क्योंकि इनका खाता आधार लिंक नहीं था, खाता सक्रिय नहीं था या हितग्राही की मृत्यु हो गई थी।

विधायक मंडावी ने उन्हें एकमुश्त राशि देने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी कमी होगी उसे पूरा कराकर राशि देंगे।

इसके अलावा, प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय पूल में चावल उठाव का मुद्दा भी गूंजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से कई सवाल पूछे। मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि इस साल केंद्रीय पूल में 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना है, जिसमें से अब तक 6.58 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है।