Vedant Samachar

CG में धर्मांतरण का भंडाफोड़ : घर में बड़ी संख्या में महिलाएं कर रही थी प्रार्थना सभा, हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मारा छापा

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर. क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल नहीं रूक रहा. बिलासपुर के बाद अब मस्तूरी में धर्मांतरण का भंडाफोड़ हुआ है. मस्तूरी के लवार में हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ दबिश दी, जहां रवि कैवर्त के घर में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रार्थना सभा कर रही थीं. पुलिस रवि कैवर्त और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है.

एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया, मस्तूरी में बीमार और गरीबों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. मस्तूरी पुलिस ने धर्मांतरण स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. रवि कैवर्त और उसके साथियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article