कोरबा 26 मार्च 2025। कलेक्टर अजीत वसंत ने गर्मी के मौसम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं हैंडपंप के संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। यह पेयजल प्रकोष्ठ 30 जून 2025 तक की अवधि तक प्रभावशील रहेगा। जिसके अंतर्गत नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा के सहायक अभियंता श्री पीपीएस पैंकरा मोबाइल नंबर 8827511795 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार मानचित्रकार पीएचई पीएल गढ़ेवाल मोबाईल नंबर 6265881469 एवं अनुरेखक पीएचई एस.एस. कोर्राम मोबाइल नम्बर 9993321894 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रातः 9 बजे ये रात्रि 7 बजे तक कार्य करेंगे। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन के प्राप्त शिकायतां का पूर्ण विवरण दर्ज होगा एवं संबंधित सहायक अभियंताओं/ उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत कराएं एवं शिकायत की तिथि वार निराकरण संबंधी जानकारी का स्पष्ट उल्लेख रजिस्टर में होगा।
उपखण्ड स्तर पर निर्मित पेयजल प्रकोष्ठ के तहत नियुक्त अधिकारी कर्मचारी 30 जून 2025 तक के लिए आबंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्या का भी निर्वहन करेंगे। जिसके अंतर्गत उपखंड कार्यालय कोरबा हेतु सहायक अभियंता बी.पी. चतुर्वेदानी मोबाइल नंबर 9926818161 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विकासखंड कोरबा प्रभारी अधिकारी उप अभियंता विरेन्द्र कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9131480266 एवं करतला विकासखंड के प्रभारी श्री सत्यनारायण सिंह कंवर उप अभियंता मोबइल नंबर 8319238900 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार उपखंड कार्यालय कटघोरा प्रभारी सहायक अभियंता डी.आर. बंजारे मोबाईल नंबर 9907907009 एवं विकासखंड कटघोरा प्रभारी अभिषेक विश्वकर्मा उप अभियंता मोबाईल नंबर 8435690000 विकासखंड पाली के प्रभारी श्रीमती डी. मिश्रा उप अभियंता मोबाइल नंबर 6265508398 एवं विकासखंड पोडी़ उपरोड़ा के प्रभारी अभिषेक विश्वकर्मा सभी के नंबर पर संपर्क करके पेयजल संबंधित समस्याओं का शिकायत कर सकते है।
ईई पी.एच.ई. ने बताया कि जिला स्तर पर खंड कार्यालय कोरबा एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी। शिकायत/सुझाव उक्त स्थलों पर दर्ज किया जाएगा। साथ ही विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।