जांजगीर: मनरेगा के तहत रोजगार दिवस में दी गई जॉब कार्डधारी परिवारों को महत्वपूर्ण जानकारी

0 महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी 261 दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा 07 अप्रैल 2025। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गुड गर्वनेंस गतिविधि के तहत गांव-गांव में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके माध्यम से जॉब कार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉब कार्ड, मजदूरी आदि को लेकर विभिन्न गतिविधियों का संचालन करते हुए मौके पर समाधान किया गया। इसके अलावा मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया। अप्रैल 2025 से मनरेगा की बढ़ी हुई 261 रुपए के बारे में जानकारी दी गई।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत बेलटुकरी, बिरकोनी, जावलपुर, हरदीविशाल, कुरदा, कंडरा, महुदा ब में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस के दौरान उपस्थित जॉब कार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों कोे मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ ही महिलाओं को मातृत्व भत्ता, श्रम कार्ड, मजदूरी दर, गोदी की जानकारी, आधार मैपिंग के संबंध में बताया गया। इसके अलावा बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत नवागांव, पामगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ससहा में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

रोजगार दिवस के माध्यम से रोजगार सहायकों ने एक्ट में वर्णित प्रावधानों व अधिकारों के प्रति श्रमिकों को जागरूक करना, योजना में हुये नवीन संशोधनों, परिवार रोजगार कार्ड में नये सदस्यों के नाम जोड़ने, आवेदन प्राप्त करने, मजदूरी भुगतान, लंबित भुगतान सहित मनरेगा के तहत सूचना शिक्षा संचार गतिविधि के रूप् में रोजगार दिवस का संचालन करने की जानकारी दी गई।