दुर्ग,01 मई 2025(वेदांत समाचार) : दुर्ग जिले के वार्ड क्रमांक-15 में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है। चेन माउंटेन मशीन को रेत निकाली जा रही है। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हाईवा को जब्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि, आगे भी इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि, शाम होने के बाद रात में रेत का उत्खनन किया जाता है। एक ही रात में करीब 100 से अधिक हाईवा रेत निकाले जाते हैं। अवैध उत्खनन करने वाले करहीडीह निवासी चंदन यादव ने बताया कि, वो अपने मामा यशवंत साहू के साथ मिलकर रेत खाट चला रहे है, लेकिन उसकी परमिशन नहीं ली है।
चंदन ने बताया कि, उन्हें खनिज विभाग से एक महीने की छूट मिली है। इसलिए एक चेन माउंटेन मशीन को रेत खोदने और दूसरी चेन माउंटेन को लोडिंग के लिए लगाया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

करहीडीह वार्ड से शिवनाथ नदी से रेत लाकर सैकड़ों की संख्या में हाइवा हर रात दुर्ग के धमधा और भिलाई की तरफ जाते हैं। चौराहे पर अचानक ट्रकों का लोड बढ़ने से यहां एक्सीडेंट बढ़ गए हैं। इससे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने यहां चेकिंग प्वाइंट लगाकर रेत से भरे ट्रकों को पकड़ना शुरू किया। इसके कुछ ही देर बाद रेत निकालना बंद हो गया।
वार्ड की सीसी रोड हो रही खराब

दुर्ग निगम के वार्ड-15 करहीडीह में सीमेंटीकरण कर पक्की सड़क बनवाई गई है। यह सड़क हल्के वाहनों से लेकर ट्रैक्टर की क्षमता को देखते हुए बनी, लेकिन अचानक हाईवा का दबाव बढ़ने से सड़क भी खराब हो रही है।
खनिज अधिकारी बोले- हर दिन की जा रही कार्रवाई
इस मामले में खनिज विभाग के उप संचालक दीपक मिश्रा का कहना है कि, वो हर दिन अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हैं। करहीडीह में एक वैध लीज खदान है, जो केवल बीएसपी और अन्य उद्योंगो को रॉयल्टी के साथ रेत सप्लाई करता है। करहीडीह में इस तरह दूसरा कोई रेत उत्खनन कैसे कर रहा है, इसकी जांच की जाएगी। गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।