कोरबा,07 मई 2025(वेदांत समाचार)। कोरबा के हेलीपैड स्थित ग्रीन जोन नर्सरी में पेड़ों की कटाई और अवैध कब्जे का खेल जारी है। रातोंरात बीम खड़ा कर कब्जा करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में रेत और गिट्टी गिराया गया है और मिक्चर मशीन भी लगाई गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी
स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध और शिकायत करने के बाद शांत हैं, जिससे पूरा माजरा समझ से परे है। पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान पार्षद पति शैलेंद्र सिंह पप्पी ने अवैध कब्जा को लेकर विरोध जताया था और नगर निगम की टीम भी पहुंची थी।
कब्जाधारियों को समझाकर वापस भेजा गया
टीम ने कब्जाधारियों को समझाकर वापस भेजा था, लेकिन फिर से रातों-रात कब्जे का खेल जारी है। यह समझ से परे है कि जमीन कौन कब्जा कर रहा है और किसके आड़ में हो रहा है।
संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी
यह समझ से परे है कि इस जंगल का संरक्षण और जमीन की देखरेख किसकी जिम्मेदारी है। अवैध कब्जे के पीछे की सच्चाई जानने के लिए जांच की मांग की जा रही है।