मुंबई : भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. इन्होंने कई भोजपुरी फिल्में की हैं, जिनमें फैंस ने उन्हें पसंद किया. अक्षरा के इंद्रजीत सिंह काफी फ्रैंक हैं और वो बेटी के साथ वीडियोज बनाते रहते हैं. अक्षरा सिंह के लेटेस्ट वीडियो में पापा से खाए झापड़ की बात कर रही हैं और इस वीडियो को भी फैंस पसंद कर रहे हैं.
अक्षरा सिंह के इस वीडियो में उनके पापा ने उनपर हाथ उठाया है और कहा है कि वो कितनी भी बड़ी हो जाएं, लेकिन वो उनके पापा हैं. ये वीडियो आपको भी आपके पापा की याद दिला सकता है, क्योंकि अक्षरा और उनके पापा की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.
अक्षरा सिंह ने पापा से क्यों खाया थप्पड़?
27 अप्रैल को अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सुबह सुबह की शुरुआत आज भी झापड़ के साथ, हद है यार हीरोइन जैसा फील ही नहीं होने देते हैं. क्या आपके भी पापा ऐसे करते है ?’
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षरा के पापा इंद्रजीत सिंह ने उनके ऊपर हाथ उठाया हुआ है. इसके साथ ही वो कहते हैं, ‘बड़ी हो गई हो इसका मतलब तुम कुछ भी करोगी.’ इसपर अक्षरा सिंह ने कहा, ‘नहीं ये आप अपने मन से किए हैं.’ इसके बाद उनके पापा कहते हैं, ‘मन से किए हैं’ और फिर हाथ उठाते नजर आए. इसपर अक्षरा ने कहा, ‘देखो दोस्तों मुझे पापा झापड़ मार रहे हैं.’
इंद्रजीत सिंह इसके बाद बोले, ‘झापड़ पड़ेगा, तुम बड़ी हो गई तो क्या, तुम बड़ी अगर हो गई तो हम बूढ़े हो गए.’ अक्षरा सिंह इसके बाद कहती हैं, ‘कहां बड़ा होने दे रहे हैं, बड़े होने का एहसास तो होने दीजिए.’ हालांकि ये वीडियो एक मस्ती-मजाक वाला था, जिसमें अक्षरा के पापा उनका बराबर साथ देते नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन हैं अक्षरा सिंह
अक्षरा ने 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से अपने भोजपुरी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ रवि किशन नजर आए थे और ये एक सुपरहिट फिल्म थी. अक्षरा सिंह ने 2011 में एक हिंदी फिल्म ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’ में भी काम किया है. अक्षरा सिंह अब भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं, जिनके गानों को फैंस पसंद करते हैं. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह, खेसारी लाल और दिनेश लाल जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है.