बोईदा रासेयो इकाई ने जल संरक्षण दिवस मनाया, जल है तो कल भविष्य है – डॉ. मनोज सिन्हा

कोरबा, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज जल संरक्षण दिवस मनाया गया जल के महत्व को विशेष ध्यान में रखकर व जल के संरक्षण के उद्देश्य से इकाई द्वारा जल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी के साथ जल संरक्षण शपथ कराते हुए पानी के अनर्गल उपयोग को रोकने के साथ एक एक बूंद पानी को कैसे बचाया जा सके एवं संरक्षण संबंधी विभिन्न उपाय विधियो को छात्रों को बताया ।

राजेंद्र नायक ने बताया की छात्रों के अंदर जल संरक्षण की भावना को स्थापित करके समाज के अंदर हर घर में जल जागरूकता लाया जा सकता है व पानी बचाया जा सकता है साथ ही पानी के बचाव व सदुपयोग किया जा सकता है जिससे भारी गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज ना हो बरसात में भी पानी के संरक्षण के उपाय बहुत जरूरी है इस अवसर पर संजय पांडेय,वीरेंद्र कुर्रे,राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी, सुनील कुमार मिश्रा,परमेश्वर राम मराठा,सेत कुमार सांड,श्यामा मरावी के साथ स्वयंसेवक प्रतिभा पटेल,उषा पटेल,कुसुम पटेल,बृहस्पति,अंजनी,अनीता, संजू, किरण, मुस्कान, हिना, संजनी, सुलेखा,मुस्कान,उदय कुमार पटेल, युगेश, सत्यम,ज्योति,रीना, आदित्य,लक्ष्मण,अमन,लोकेश रोशन, देवेंद्र,राकेश,नरेश के साथ सम सेंट छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।