Vedant Samachar

तेलंगाना में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, 3 पुलिसकर्मी शहीद, कई घायल

Vedant samachar
2 Min Read

तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों के हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यह हमला आईईडी विस्फोट के जरिए किया है। जिस इलाके में हमला हुआ है, वो छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से लगा हुआ है। नक्सलियों को पुलिसकर्मियों के मूवमेंट की पहले से जानकारी थी। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुलिस की टीम रूटीन कॉम्बिंग कर रही थी, इस दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर लिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इससे पहले 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के जंगलों में कर्रेगुटा पहाड़ियों के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी के जरिए सामने आई है। ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगलों में बुधवार की सुबह भी गोलीबारी हुई थी।

अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

बता दें कि कर्रेगुटा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने 22 अप्रैल से ही ऑपरेशन चला रखा है। कर्रेगुटा का पहाड़ पांच हजार फीट की ऊंचाई पर है। ऐसे में करीब 20 हजार से अधिक जवानों ने पहाड़ पर मौजूद 2 हजार से अधिक नक्सलियों को घेर लिया है। इसमें हिडमा और देवा जैसे नक्सली लीडर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। अब तक किसी भी राज्य सरकार ने इतना बड़ा नक्सल ऑपरेशन लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में इस नक्सल ऑपरेशन को सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है।

Share This Article