Vedant Samachar

आईसीएसई 10वीं-आईएससी 12वीं के परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,30अप्रैल 2025 । इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। टाॅपर्स की घोषणा नहीं की गई है। सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर आईसीएससी 10वीं और आईएससी 12वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

जानें 10वीं और 12वीं का कितने फीसदी रहा पासिंग स्कोर

कक्षा 10वीं का पास स्कोर 99.09 फीसदी रहा है, वहीं कक्षा 12वीं का पासिंग स्कोर 99.02 फीसदी रहा। कक्षा दसवीं में 252557 छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी। जिसमें 53.33 फीसदी लड़के और 46.67 फीसदी लड़कियां थीं। जबकि कक्षा 12वीं के 99551 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 52.58 फीसदी लड़के और 47.42 लड़कियां थीं।

लड़कियों ने मारी बाजी

कक्षा दसवीं में लड़कियों का पास फीसद 99.37 और लड़कों का पास फीसद 98.84 रहा। जबकि कक्षा 12वीं में लड़कियों का पास फीसद 99.45 और लड़कों का पास फीसद 98.64 रहा। यहां नीचे आप दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब का 10वीं-12वीं की बोर्ड का परिणाम देख सकते हैं।

Share This Article