IPL के बीच श्रेयस अय्यर की खुली किस्मत, ICC ने दिया ये बड़ा इनाम

नई दिल्ली ,15अप्रैल 2025: भारतीय में फिलहाल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल खेली जा रही है. दुनिया के सभी स्टार खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ा दोहफा दिया है. श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अब उन्हें आईसीसी ने इनाम दिया है.

श्रेयस अय्यर को ICC ने दिया ये बड़ा इनाम
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़कर मार्च 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है. इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे. वहीं, श्रेयस अय्यर ने दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है. इससे पहले भारत की तरफ से शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ही इस अवॉर्ड को 2 या उससे ज्यादा बार जीत चुके हैं.

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने पर अय्यर ने कहा, ‘मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से खास है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.’ इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जो हर क्रिकेटर का सपना होता है. मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के प्रति उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं.’

मार्च महीने में कैसा रहा प्रदर्शन?
श्रेयस अय्यर मार्च महीने में कुल 3 वनडे मैच खेले और 57.33 की औसत से 172 रन बनाए. इस दौरान उन्हें ग्रुप ए के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाया.