नई दिल्ली ,28 अप्रैल 2025 :आखिरकार बाबर आजम ने सच कबूल कर ही लिया. उन्होंने ये मान लिया, कि उनसे वैसा खेला नहीं जा रहा, जैसे कि लोगों को उम्मीद रहती है. वो फिलहाल पहले जैसी बैटिंग नहीं कर पा रहे. बाबर आजम के खेल का ये गिरा ग्राफ ही पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL में उनकी टीम पेशावर जाल्मी के भी खराब प्रदर्शन की वजह है. बतौर कप्तान मैच जिताने से ज्यादा बाबर आजम ने उसे इतने हरवा दिए हैं कि पेशावर जाल्मी के लिए PSL 10 में वापसी अब दूर की कौड़ी हो गई है. ऊपर से बाबर का ये कहते हुए हाथ खड़े कर लेना कि वो नहीं खेल पा रहे, टीम के मनोबल को और तोड़ता दिखता है.
ना बाबर आजम चल रहे, ना पेशावर जाल्मी जीत रही
बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी को सबसे ताजातरीन हार 27 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मिली. क्वेटा की टीम ने पेशावर को 64 रन के बड़े अंतर से हराया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.2 ओवरों में 114 रन बनाकर ढेर हो गई.
मैं नहीं खेल पा रहा- बाबर आजम ने कबूला
क्वेटा से मिली बड़ी हार के बाद पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी उनसे जैसे खेल की उम्मीद कर रही है, वैसा वो नहीं खेल पा रहा है. वो खुद भी मानते हैं कि वो नहीं खेल पा रहे. एक टीम का कप्तान, जिस बुरे-सही सभी हालातों में टीम को फ्रंट से लीड करना चाहिए, वो अगर इस तरह की बातें करता है जो जाहिर है कि उसका असर टीम पर भी पड़ता है.
PSL 10 में बाबर आजम का बिगड़ा खेल
बाबर आजम जो कह रहे हैं कि वो वैसे नहीं खेल पा रहे, जैसे उन्हें खेलना चाहिए, उसके पीछे वजह क्या हैं, उसे उनके इन आंकड़ों से समझिए. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 27 अप्रैल को खेले मैच में उन्होंने 7 गेंदों में 12 रन बनाए. सवाल सिर्फ इस एक मैच का नहीं. PSL 10 में ही उनका प्रदर्शन खराब रहा है. अब तक खेले 6 मैच की 6 पारियों में उन्होंने केवल 117 रन बनाए हैं. इस दौरान सिर्फ 1 पारी ऐसी रही जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा. जाहिर है ये आंकड़े बाबर आजम की काबिलियत को मैच नहीं करते.
बाबर आजम की तरह ही टीम पेशावर जाल्मी के प्रदर्शन का ग्राफ भी गिरा है. उसने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 2 जीते और 4 हारे हैं. नतीजा ये है कि पॉइंट्स टेबल में 6 टीमों के दंगल में ये टीम 5वें नंबर पर है.