Vedant Samachar

पत्नी से अवैध संबंध का शक, पति ने चापड़ से दूध वाले पर किया प्राणघातक हमला

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर। पत्नी से अवैध संबंध के शक में दूध वाले पर पति ने चापड़ से प्राणघातक हमला कर उसे लहूलूहान कर दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मरीमांई मंदिर के पास का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपनी पत्नी को मारने उसके मायके गया था, लेकिन अपने प्रयास में वह सफल नहीं हो सका।

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था कि उसकी पत्नी का दूध वाले के साथ अवैध संबंध है। इसके चलते आरोपी ने दूध वाले जयपाल साहू पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह लहू लूहान होकर वहीं गश्त खाकर गिर पड़ा।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल दूध वाले को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article