यूपी के अमरोहा गांव में देवर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों को देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। महिला के पति और सास-ससुर ने मिलकर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पंचायत ने मृतक के दोनों बच्चों के नाम दो-दो बीघा जमीन देने का फैसला सुनाया और बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 35 वर्षीय युवक की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। उनके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि युवक का अपने चचेरे भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर शुक्रवार को महिला के पति तथा सास-ससुर ने मिलकर युवक की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद युवक शराब लेकर अपने खेत पर चला गया, लेकिन, जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे। उसकी हालत खराब थी।
परिजन उसे इलाज के लिए आदमपुर के निजी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार रात उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, जहां पंचायत बैठ गई।
पंचायत में पंचों ने मृतक के दोनों बच्चों के नाम चार बीघा जमीन करने का फैसला सुनाया। रविवार को अवकाश के चलते बैनामा नहीं हो सका। गारंटी के तौर पर बीस लाख रुपये के दो चेक जमा कर लिए गए, जिसके बाद बिना पुलिस कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि पिटाई के बाद युवक की मृत्यु होने का मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।