UP News उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख गुस्से में फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी का प्रेमी मौके पर ही मारा गया जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी
यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरासा गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति रिजवान अपनी 26 वर्षीय पत्नी माजिया के साथ एक निजी स्कूल के पास रहता था। बीती रात जब रिजवान घर पर नहीं था, तभी उसकी पत्नी का प्रेमी 36 वर्षीय सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू उससे मिलने घर आया।
हमले की वजह
जब रिजवान वापस लौटा तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से से भरे रिजवान ने पास ही रखा फावड़ा उठाया और दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि माजिया बुरी तरह घायल हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।