पहले दिन कितना कमाएगी सिकंदर? क्या टूटेगा सलमान खान की पिछली फिल्म का रिकॉर्ड?

मुंबई : ईद पर फैंस को फिल्म का तोहफा देने वाले सलमान खान इस साल भी ईद के मौके पर अपनी एक नई फिल्म रिलीज कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘सिकंदर’. एआर मुरुगदास ने इस फिल्म को डायरेक्टर किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. साथ ही इस बारे में भी बातें हो रही हैं कि पहले दिन ये फिल्म कितनी कमाई करेगी.

मेकर्स ने तो अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को रिलीज होगी. 30 मार्च को रविवार है और फिर अगले दिन ईद है. यानी फिल्म को दो दिन की छुट्टी का फायदा मिलेगा और अच्छी कमाई होगी.

इतनी कमाई कर सकती है ‘सिकंदर’

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार पहले दिन ये फिल्म कम से कम 30-35 करोड़ रुपये की कमाई करेगी और अगर फिल्म का ट्रेलर अच्छा हुआ तो पहले दिन फिल्म को उसका भी फायदा मिलेगा और कमाई का आंकड़ा 40 करोड़ तक जा सकता है.

सोमवार के दिन भाईजान को ईद के मौके पर फैंस की तरफ से ईदी मिलेगी और सिकंदर उस दिन 45-55 करोड़ रुपये अपने नाम कर सकती है. यानी शुरुआती दो दिनों में 70-80 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है. सुमित कडेल का ये भी कहना है कि अगर फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो दो दिनों का ये आंकड़ा 90 करोड़ तक भी जा सकता है.

क्या टूटेगा ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड?

सलमान पिछली बार साल 2023 में ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन इस फिल्म ने इंडिया में 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में ‘सिकंदर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर सुमित कडेल का जो अनुमान है वो ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन से भी कम है. अगर सच में ऐसा हुआ तो ‘सिकंदर’ ‘टाइगर 3’ से पीछे रह जाएगी. पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सलमान की इस फिल्म को 44.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने होगी.