मुंबई : कॉमेडी फिल्मों की सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवा पार्ट इस साल रिलीज होने वाला है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, हाउसफुल 5 के ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बाकी सभी पार्ट्स से ज्यादा कमाल की होने वाली है. लंबी चौथी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म के ट्रेलर को ही देखते हुए लोगों के ठहाके खत्म नहीं हो रहे, फिल्म देखने में तो और भी मजा आने वाला है.
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे और भी कई सारे कलाकार इस फिल्म में शामिल हैं. फिल्म में 69 बिलियन के लिए होने वाली इस लड़ाई को देखना काफी मजेदार होने वाला है. हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी जॉली नाम का खेल होगा, जो कि काफी मजेदार होने वाला है. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी तो पहले भी स्क्रीन पर धमाल मचा चुकी है, लेकिन इस बार इस जोड़ी को तिकड़ी बनाकर हंसी का डबल डोज देने के लिए अभिषेक बच्चन भी फिल्म में शामिल हैं.
69 बिलियन की प्रॉपर्टी
हाउसफुल 5 के ट्रेलर की बात करें, तो तरुण मनसुखानी की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘पापा रंजीत के 69 बिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी के बिल’ अनाउंसमेंट पर है, जिसकी अनाउंसमेंट के लिए समुद्र के बीच की जगह चुनी गई है. कमाल की कहानी के साथ लोगों के मजेदार डायलॉग का तड़का फिल्म को एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बनाने को तैयार है. साथ ही जैकी श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी इस फिल्म में चार चांद लगाने वाली है. वहीं चंकी पांडे और जॉनी लीवर का फिल्म में होना अपने आप में हिट का ही सिग्नल है.
6 जून को रिलीज होगी
फिल्म में जैकी श्रॉफ को टाइगर श्रॉफ के डेब्यू फिल्म का वायरल डायलॉग- ‘छोटी बच्ची हो क्या’, बोलते देखना काफी कमाल का है. फिल्म में ये जोड़ी क्राइम को सुलझाते नजर आने वाली है. वहीं नाना पाटेकर भी सीरियस और मजाकिया अंदाज भी फिल्म का लुत्फ बढ़ाने वाला है. हालांकि, डायलॉग, कॉमेडी के साथ ही साथ फिल्म में ग्लैमर भी भर-भर के रखा गया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा हैं. ये फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.