बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल अपने पांचवे पार्ट के साथ आने के लिए तैयार हैं. फैंस भी हाउसफुल 5 (Housefull 5) के अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए हाउसफुल 5 (Housefull 5) का टीजर जारी कर दिया है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है.
बता दें कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) के टीजर में मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट को फैंस से मिलवा दिया है. कुल 18 कलाकार नजर इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. टीजर में सब अपने अलग और कुल अंदाज में दिख रहे हैं. ये फ्रेंचाइजी 15 साल पहले शुरु हुई थी.
ऐसा है हाउसफुल 5 का टीजर
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाउसफुल 5 (Housefull 5) का टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज से 15 साल पहले… पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है…. बल्कि एक किलर कॉमेडी है! यहां पेश है हाउसफुल 5 (Housefull 5) का टीजर! फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
बता दें कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) के टीजर की शुरूआत में सभी एक्टर्स क्रूज पर दिख रहे हैं. सभी एक पार्टी के लिए क्रूज पर दिख रहे हैं. जहां पर एक मर्डर हो जाता है. लेकिन मर्डर करने वाला किलर ने मौखाटा लगा रखा है. ये किलर कौन है और किसका मर्डर हुआ है ये देखने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा.
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) में एक लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), फरदीन खान (Fardeen Khan), नाना पाटेकर (Nana Patekar), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), डिनो मोरिया (Dino Morea), चंकी पांडे (Chunky Pandey), जॉनी लीवर (Johnny Lever), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), निकितिन धीर (Nikitin Dheer), दिग्गज एक्टर रंजीत (Ranjeet), आकाशदीप साबिर (Akashdeep Sabir), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez), नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) नजर आने वाले हैं. टीजर में बस लाल परी गाना बैकग्राउंड में बजता नजर आ रहा है.