Vedant Samachar

साईं मार्ग कॉलोनी में नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती मथुरा चंद्रा का सम्मान समारोह आयोजित

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,26 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 साकेत नगर की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती मथुरा चंद्रा का साईं मार्ग कॉलोनी के नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने पार्षद महोदया को जीत की बधाई दी और मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

पार्षद महोदया ने सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि यथा संभव सभी समस्याओं का अवलोकन करके उन्हें दूर करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद पुत्र सुदेश चंद्रा ने भी अपने विचारों से सबको संबोधित किया।

इस समारोह में कॉलोनी के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे, जिनमें शैलेन्द्र सिंह, उमेश अग्रवाल, राजेश मिलन, कमलेश भारती, जयप्रकाश शर्मा, सुरेश केवट, विनय अग्रवाल, तारकेश मिश्रा, अमित अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, धनेश्वर राठौर, सुंदर सारथी, परमजीत सिंह भाटिया, विवेक तिवारी सहित महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

Share This Article