महामहिम माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार के रायपुर प्रवास को लेकर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा ली गई बैठक

रायपुर, 22 मार्च (वेदांत समाचार) I दिनांक 24.03.2025 को महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार के रायपुर प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा आज दिनांक 22.03.25 को ड्यिूटी में लगे समस्त अधिकारियांे की बैठक ली गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एयरपोर्ट, कारकेड, स्टेडियम, विधानसभा भवन में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सूक्षमता से विस्तार पूर्वक आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. संतोष सिंह, सेनानी सूरज सिंह परिहार, जे.आर. ठाकुर, लक्ष्य शर्मा एवं प्रशांत कतलम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।