हरदीबाजार,16 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) :- रंग-गुलाल भाईचारे व शांति सौहार्द का त्यौहार होली पर्व हरदीबाजार में शांतिपूर्वक मनाया गया । युवों की टोली, बच्चों – महिलाओं का समुह ने होली खेलने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई व शुभकामनाएं दी। हरदीबाजार बस स्टैंड, कालेज चौक,बस्ती,रेंकी चौक समेत गली मोहल्ले में लोगों ने होली खेली। बस्ती के होलिका दहन स्थान पर सभी ने पूजा – अर्चना कर मां होलिका का आशीर्वाद लिया और होली के राख को अपने शरीर पर लगाएं मान्यता है कि इस राख से शरीर में वर्ष पर खुजली जैसे अन्य रोग नही होते। इस दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास पर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिये एवं डीजे के धुन पर महिलाओं, युवाओं ने खुब मस्ती किऐ, छोटो ने अपने से बड़ो का आशीर्वाद लिया और हम उम्रों को गले लगाकर होली की बधाई दी । पुरुषोत्तम कंवर के निवास पर अयोध्या धाम से पहुंचे बाबाओं को भी गुलाल लगा होली के रंग में रंगे। इस दौरान बोधराम कंवर,दयाराम कंवर, मदनलाल राठौर, रमेश अहिर,व्यास राठौर,पिंटू राठौर,रेखराम पांडेय, कमलेश जायसवाल, जगदेव राठौर, बाबूराम राठौर,जगदीश अग्रवाल, लोकेश्वर कंवर, जितेन्द्र राठौर, दिलीप राठौर, मयंक राठौर,तारेस राठौर,विक्की जायसवाल,बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर,मोना राठौर, राजाराम राठौर,निलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय,राजू राठौर,जतिन उपाध्याय, आदित्य राठौर, हरनारायण सोनी,रानू डिक्सेना, शिव नारायण राठौर,किशोर यादव सहित शिल्पी,शिवम्, कान्हा, नित्या,दीक्षा, बेबी,दद्दू बड़ों के साथ बच्चों ने भी खुब मस्ती होली खेली।