Vedant Samachar

CG में Hit And Run Case : तेज रफ्तार कार ने दो राहगीरों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक, बाल-बाल बची महिलाएं और बच्चे…

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर, 17 अप्रैल (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मारी. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में दो महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बचे. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद-सिरगिट्टी बायपास पर हुई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Share This Article