सरकार की योजनाओं से हीरामति ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम

बलौदाबाजार, 25 मार्च। केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं क़ा लाभ मिलने से हीरामति पटेल अब आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रही है और परिवार मे खुशहाली आई है।

विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम गिन्दोला निवासी हीरामति पटेल और उनके पति भुवन पटेल वर्षों से कृषि कार्य में संलग्न हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मेहनत करते रहे। लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे थे। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं ने हीरामति पटेल के जीवन को एक नई दिशा दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्के मकान की सुविधा मिली, जिससे अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। पहले कच्चे मकान में बारिश और गर्मी की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वे अपने नए घर में सुकून से रहते हैं।

महतारी वंदन योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हुई, जिससे वे अपने दैनिक खर्चों को आसानी से पूरा कर पा रही हैं। यह योजना न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना ने उनके जीवन में एक और बड़ा बदलाव लाया। पहले लकड़ी के चूल्हे के धुएं से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती थीं, लेकिन अब एलपीजी गैस कनेक्शन मिलने से उनका रसोई का काम आसान और स्वास्थ्यकर हो गया है। इससे वे अधिक समय अपने परिवार और खेती में दे पा रही हैं।

हीरामति पटेल अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चुकी हैं। सरकार की योजनाओं के सहयोग से उनका जीवन बेहतर हो गया है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने ग्रामीण और जरूरतमंद परिवारों के लिए ऐसी जनहितकारी योजनाएं शुरू की।