Vedant Samachar

Himani Narwal Murder: बेटी की हत्या के बाद बोलीं हिमानी की मां, ‘हमने भूपेंद्र हुड्डा को फोन किया लेकिन

Vedant Samachar
3 Min Read

Himani Narwal Murder Case Update,02 मार्च 2025 : हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या से सियासी पारा हाई हो गया है. इस मामले में अब हिमानी की मां सविता का बयान आया है. उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है. सविता ने कहा कि अब तक मेरे घर पर कोई नहीं आया है. हमने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फोन किया था लेकिन किसी से संपर्क नहीं हुआ. बता दें कि मामले में कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सविता ने कहा कि मेरी बेटी ने अपनी जान दांव पर लगाई है. उसके साथ रहने वाले और पार्टी वाले उसके साथ रहते थे. अब तक मेरे घर पर कोई नहीं आया है. हमने हुड्डा के पास फोन किया था अब तक किसी से संपर्क नहीं हुआ है. 27 तारीख को रात 9 बजे तक बात हुई थी. चुनाव के बाद वह किसी पार्टी के लिए काम नहीं कर रही थी. वह 10 साल से वह कांग्रेस से जुड़ी थी.

दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई – हुड्डा

हिमानी की हत्या की जानकारी सामने आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.

मामले में कोई राजनीतिक पहलू नहीं दिखता – पुलिस

सांपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने इस पर जानकारी देते हुए कहा, ” कल सुबह सूचना मिली थी कि लड़की का शव सूटकेस में है. बस स्टैंड के पास शव मिला था. उसकी पहचान हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. हमारी चार टीमें काम कर रही हैं. हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे. आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमें कोई राजनीतिक पहलू नहींदिखता लेकिन हम काम कऱ रहे हैं.”

हिमानी नरवाल की ऐसे वक्त में हत्या हुई है जब हरियाणा में नगर निकाय के चुनाव हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि हिमानी की गला दबाकर हत्या की गई है. उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. नाक से खून बह रहा था.

Share This Article