Vedant Samachar

इधर हेमा मालिनी के पुरी जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पर दर्ज हुई शिकायत, उधर एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी लीडर हेमा मालिनी ने हाल ही में ओडिशा के पुरी जगन्नाथ शिरकत की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने मंदिर में पूजा की और पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की मौजूदगी में उन्होंने परफॉर्मेंस भी दी. लेकिन अब बीते सोमवार एक्ट्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ मंदिर में प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है और उनके पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने धर्म बदलकर एक्टर धर्मेंद्र से शादी की थी. और मुस्लिम धर्म अपना लिया था. इसलिए मंदिर में उनके कदम नहीं पड़ने चाहिए.

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जगन्नाथ मंदिर से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें वे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया संग नजर आ रही हैं. इससे साफ है कि एक्ट्रेस विरोध प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाह रही हैं.

शिकायत दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

विरोध प्रदर्शन के बीच हेमा मालिनी ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने पुरी जगन्नाथ मंदिर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस की कई सारी मंत्रमुग्ध कक देने वाली फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे पंडित हरि प्रसाद चौरसिया संग भी नजर आ रही हैं जिनके कहने पर उन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

दी शानदार परफॉर्मेंस

एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- मैं पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे वृंदावन महोत्साव में परफॉर्म करने के लिए भुवनेश्वर बुलाया. इस दौरान हमने मां लक्ष्मी की गाथा पर परफॉर्म किया. इसके अलावा उड़िया पोएट शलाबेग और तुलसीदास द्वारा रचित शिव जी, जगन्नाथ जी की कृतियां भी परफॉर्म की. इसके बाद चैतन्य महाप्रभु के साथ हमने समापन किया. ये परफॉर्मेंस रबींद्र मंडप में हुई.

Share This Article