कोरबा, 04 अप्रैल 2025। कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत SECL दीपका मेगा माइंस में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से हेल्पर आशीष डेहरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा 24 नंबर कांटे के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (वाहन क्रमांक CG 10 BP-6046) एक निजी कंपनी का था। यह हादसा सुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ। लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे हेल्पर आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।
खदान क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई है। हाल के दिनों में हो रही घटनाओं ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह हादसा खदान की सुरक्षा प्रबंधन में खामियों को उजागर करता है। हादसे के बाद परिवार जनों में रोष व्याप्त है।