Vedant Samachar

मृतक की पत्नी को 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा 16 मई (वेदांत समाचार)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा तहसीलदार अजगरबहार से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 25 मई 2024 को कोदोराम पिता रामचरण रोहिदास निवासी सतरेंगा तहसील अजगरबहार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

इस संबंध में पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा, पुलिस में दर्ज एफआईआर, आकाल एवं आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी, शव परीक्षा प्रतिवेदन, अंतिम जांच प्रतिवेदन आदि दस्तावेज के आधार पर मृतक के निकटतम वारिस पत्नी लक्ष्मणिया बाई को 25 हजार रूपये की सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है।

Share This Article