Vedant Samachar

रायपुर रेलवे स्टेशन में संचालित 3 स्टोर पर लगा भारी भरकम चालान….

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । रेलवे स्टेशन में वेंडर्स द्वारा एमआरपी से ज्यादा दरों पर यात्रियों को खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे. मीडिया में खबर चलने के बाद रायपुर रेल मंडल ने अमूल स्टोर समेत दो अन्य पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं इस खबर के बाद रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में अनाउंसमेंट भी करवानी शुरू कर दी है, जिसमें तय एमआरपी से अधिक दर में खाद्य पदार्थ बेचे जाने वालों की शिकायत स्टेशन मास्टर, टीटीई, या अन्य कमर्शियल स्टॉफ करने करने की बात कही जा रही है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.

Share This Article