Vedant Samachar

जिसका करियर बचाया, उसी ने धोनी की टीम को ठिकाने लगाया… इस खिलाड़ी ने RCB का कर्ज चुकाया!

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली,04मई 2025 :इसे कहते हैं एक से हाथ लो तो दूसरे हाथ से दो. RCB ने जिस खिलाड़ी का करियर बचाया अब उसी ने धोनी की टीम को ठिकाने लगाकर अपना कर्ज उतारा है. हम बात कर रहे हैं सुयश शर्मा की, जो कि दो साल से हार्निया के दर्द से परेशान थे. दर्द इतना ज्यादा था कि करियर पर खतरा मंडराने लगा था. ऐसे में RCB उनके लिए संकटमोचक बनी, ठीक वैसे ही जैसे CSK के खिलाफ मुश्किल घड़ी में वो RCB के काम आए. CSK के खिलाफ सुयश शर्मा सिर्फ RCB के भरोसे पर ही खरे नहीं उतरे बल्कि अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने कुछ पूर्व क्रिकेटरों की भी बात रख ली.

RCB के भरोसे पर खरे उतरे सुयश
3 मई को बेंगलुरु में खेले मैच में सुयश शर्मा को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे. देखा जाए तो ये लक्ष्य मुश्किल नहीं था क्योंकि मैच फीनिशर धोनी और जडेजा दोनों ही विकेट पर जमे थे. ऐसे में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने उन हालातों से निपटने के लिए 18वें ओवर में गेंद अपने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को थमाई. सुयश शर्मा ने उसे चैलेंज की तरह लिया और उस पर खरे होकर भी दिखाया.

सुयश शर्मा ने अपने उस ओवर में यानी CSK की पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए. उन्होंने अपने खिलाफ धोनी या जडेजा में से किसी को भी एक भी बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया. नतीजा ये हुआ कि सुयश के उस ओवर के बाद CSK को अगली 12 गेंदों पर 29 रन बनाने रह गए, जिसके चलते उन पर दबाव बन गया और वो मुकाबला हार बैठे.

सुयश शर्मा को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी सच
CSK को अपने खिलाफ रन बनाने से रोककर सुयश शर्मा RCB के भरोसे पर तो खरे उतरे ही, साथ ही इरफान पठान की मैच से पहले ही कही बातों को भी सच कर दिखाया. इरफान पठान ने कहा था कि सुयश शर्मा का एक ओवर RCB को अंत में धोनी के लिए बचाकर रखना चाहिए. और वैसा ही हुआ. जिस तरह से सुयश शर्मा ने धोनी को रन बनाने से रोका, उससे पता भी चल गया कि इरफान पठान ने उनका एक ओवर बचाने को क्यों कहा था?

कप्तान और टीम के मेंटॉर ने किया सुयश का गुणगान
मैच के बाद ना सिर्फ RCB के कप्तान रजत पाटीदार बल्कि टीम मेंटॉर दिनेश कार्तिक भी सुयश की वाहवाही करते दिखे. रजत पाटीदार ने कहा कि जिस तरह से प्रेशर सिचुएशन में उन्होंने 18वां ओवर डाला वो कमाल रहा. दिनेश कार्तिक ने कहा कि सुयश की वही काबिलियत है. वो अंडर प्रेशर अपना बेस्ट देना जानते हैं.

जब दर्द में थे सुयश तो कराया इलाज, अब RCB का उतारा कर्ज!
सुयश शर्मा CSK के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे. लेकिन, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वो कमाल रही. उन्होंने जिस तरह से धोनी को बड़े शॉट्स खेलने से रोका, वो बताता है कि RCB ने अगर उनकी काबिलियत पर भरोसा किया, उनके हार्निया के दर्द का इलाज कराया, वो बेकार नहीं गया. सुयश ने RCB की उम्मीदों पर खरे उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Share This Article