मुंबई, 27 मार्च 2025: सोनी सब का भव्य शो ‘वीर हनुमान’ दर्शकों को युवा हनुमान की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर रहा है। मारुति के प्रेरणादायक सफर को दर्शाता यह शो उनके हनुमान बनने की यात्रा को साहस, मासूमियत और दिव्य नियति की कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है। शो में आन तिवारी युवा मारुति की भूमिका निभा रहे हैं। आरव चौधरी केसरी के रूप में, सायली सालुंखे अंजनी के किरदार में और माहिर पांधी बालि और सुग्रीव की भूमिकाएं निभा रहे हैं। ‘वीर हनुमान’ हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित हो रहा है।
हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मारुति की मासूम जिज्ञासा उसे महल की दीवारों के बाहर ले जाती है। अपनी सरल भूख और असीम ऊर्जा के चलते मारुति को पके हुए आमों की एक टोकरी मिलती है, जिससे एक नया रोमांच शुरू होता है। लेकिन मारुति की अगली इच्छा साधारण नहीं है — वह सूर्य को एक सुनहरा फल समझकर उसे पाने के लिए निकल पड़ता है। पृथ्वी और आकाश के बीच अपनी साहसिक यात्रा के दौरान मारुति का सामना शक्तिशाली जटायु (भीमराज मलाजी) और राहु (सौरभ कौशिक) से होता है, जिससे रोमांचक टकराव देखने को मिलता है। मारुति की सूरज को निगल लेने की अटूट इच्छा देवताओं को भी चिंतित कर देती है।

लेकिन क्या देवता समय रहते मारुति को रोक पाएंगे, या फिर युवा हनुमान की यह मासूम शरारत ब्रह्मांडीय संतुलन को बिगाड़ देगी?
‘वीर हनुमान’ में अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने कहा, “मारुति की यात्रा उनकी असीम जिज्ञासा, मासूमियत और अपार ऊर्जा को खूबसूरती से दर्शाती है। उनकी चंचल आत्मा उन्हें एक अप्रत्याशित रोमांच पर ले जाती है, जहाँ उनकी मासूम भूख उन्हें सूर्य की ओर ले जाती है, जिसे वह एक सुनहरा फल मानते हैं। यह कहानी मारुति के बालसुलभ आश्चर्य और साहस को दर्शाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस रोमांचक और भावनात्मक सफर को बेहद पसंद करेंगे।”
देखिए ‘वीर हनुमान’, हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर।