Vedant Samachar

हनुमान प्राकट्य उत्सव 12 को, होंगे भव्य कार्यक्रम

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,10 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। श्रीराम भक्त हनुमान का प्राकट्य उत्सव चौत्र पूर्णिमा को धूमधाम से आस्था पूर्वक मनाया जाएगा। कोरबा नगर और जिले में उत्सव को मनाने के लिए तैयारी जोर-शोर से जारी है। हेलीपैड के नजदीक पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान प्राकट्य उत्सव पर इस बार भी भव्य कार्यक्रम होना है। 12 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से यहां पर प्रिया कौर और सहयोगी कलाकारों के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

कोसाबाडी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सुबह से पूजा दर्शन के साथ अभिषेक होगा। दोपहर को भगवान को नया चोला चढ़ाया जाएगा। विभिन्न संगठनों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए दिनभर भंडारा संचालित किया जाएगा। नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत कुआं भट्ट स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में प्राकट्य उत्सव पर विशेष अनुष्ठान पिछले कई वर्षों से हो रहा है। सामाजिक संगठन के द्वारा भगवान को चूरमा का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। एसईसीएल सीजीएम कार्यालय रोड स्थित हनुमान मंदिर मुड़ापार में दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,, महाराणा प्रताप नगर, डॉ राजेंद्र नगर ,पौड़ी बाहर , बालको नगर और अन्य उपनगर क्षेत्र में भी इस दिन अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

राम जानकी मंदिर घंटाघर रोड बुधवारी में हनुमान प्रकट उत्सव पर एक दिन पहले से अनुष्ठान की शुरुआत होगी। यहां पर रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ एक दिन पहले से शुरू होगा। 24 घंटे में इसकी पूर्णाहुति होना है। राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। समाज के पदाधिकारी और सदस्यों ने इस बार कई नए प्रयोग इस आयोजन में करने की योजना बनाई है।

Share This Article