हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, उपवास रखते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
हनुमानजी को संकटमोचक, रामभक्त और अष्टसिद्धि-नव निधि दाता के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान जन्मोत्सव के दिन श्रद्धापूर्वक उनकी उपासना करता है और उन्हें प्रिय भोग अर्पित करता है, उसे जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य, समृद्धि और विजय की प्राप्ति होती है।
1. गुड़ और चने का भोग
हनुमान जी को गुड़ और चना अत्यंत प्रिय है। यह प्रसाद ऊर्जा और बल का प्रतीक माना जाता है। यह भोग चढ़ाने से भक्त को शारीरिक शक्ति, आत्मबल और रोगों से मुक्ति का वरदान मिलता है।
2. सिंघाड़े के लड्डू
हनुमान जी को व्रत में उपयोग होने वाले सिंघाड़े के आटे से बने लड्डू अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। यह प्रसाद पवित्रता और संयम का प्रतीक है। इसे चढ़ाने से मानसिक संतुलन और शुद्ध विचारों की प्राप्ति होती है।
3. बूंदी का भोग
बूंदी अथवा बूंदी के लड्डू भी हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं। इसे अर्पित करने से ग्रहदोष, नकारात्मक ऊर्जा और कर्ज जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
4. केले का प्रसाद
केला सात्त्विक फल है और इसे हनुमान जी को चढ़ाने से जीवन में धन, वैभव और पारिवारिक सुख की वृद्धि होती है। विशेष रूप से बच्चों और विद्यार्थियों के लिए यह प्रसाद फलदायी होता है।
5. मालपुए का भोग
हनुमान जी को मीठा बहुत प्रिय है और मालपुआ उनका एक अत्यंत प्रिय प्रसाद माना गया है। इसे विशेष रूप से घी में तैयार कर चढ़ाया जाता है। यह भोग चढ़ाने से मनोकामना पूर्ति होती है और कार्यों में सफलता मिलती है।
6. गाय के घी से बनी रोटी और गुड़
गाय के शुद्ध घी से बनी रोटी में गुड़ रखकर हनुमान जी को अर्पित करना बहुत ही पुण्यदायी माना गया है।आप चूरमा बना कर भी हनुमानजी को अर्पित कर सकते हैं। यह भोग घर में दरिद्रता को दूर करता है और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है।
7. नारियल
नारियल को शुभता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी को नारियल अर्पित करने से मानसिक शांति मिलती है और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं।
8. तुलसी और पान के पत्ते के साथ लड्डू
तुलसी शुद्धता की प्रतीक है और पान को सौभाग्य और विजय से जोड़ा गया है। हनुमान जी को पान के पत्ते पर बूंदी या लड्डू रखकर अर्पित किया जाए तो वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।