हनुमान जन्मोत्सव 2025 : इस बार बन रहा रवि व जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग

कोरबा, 10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। महावीर हनुमान जी की जयंती का उत्साह शहर समेत जिले भर के हनुमान मंदिरों में शुरू हो गया है। कहीं आयोजन की तैयारी चल रही है तो कई जगह पहले से ही आयोजन हो रहे हैं, जिसका समापन जयंती के दिन होगा। जयंती पर जगह-जगह सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। भगवान विष्णु को रामावतार के समय सहयोग करने रुद्रावतार हनुमान का जन्म हुआ था।

सीता खोज, रावण युद्ध और लंका विजय में हनुमान जी ने प्रभु श्री राम की पूरी निष्ठा के साथ मदद की थी, क्योंकि उनके जन्म का उद्देश्य ही राम भक्ति था। हनुमान जी के जन्मदिन को हनुमत जयंती और हनुमान व्रतम् नामों से भी जाना जाता है। शहर समेत उपनगरों के मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. दशरथनंदन द्विवेदी के अनुसार इस साल चैत्र मूर्तिमा 11 अप्रैल को तड़के 2.5 बजे शुरू हो रही है। पूणिमा का समापन 13 अप्रैल को रात 4.34 बजे होगा। सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को है। ऐसे में हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी और उसी दिन ही व्रत रखा जाएगा। इस बार हनुमान जयंती रवि योग, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी। 12 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह से लग जाएगा।

हनुमंत महायज्ञ: समापन 12 को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर के समीप स्थित बैगिनडभार डिंगापुर में बजरंग बली की विशाल प्रतिमा है। इसका निर्माण पहले बने गोकुलनगर के लोगों ने कराया था। अब गोकुलनगर को खरमोरा में बसा दिया गया है, लेकिन हर साल भक्त यहां हनुमंत महायज्ञ कराते हैं। यहां 4 अप्रैल से यह चल रहा है, जिसका समापन 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन आस्था व उल्लास के साथ होगा। यहां मेला का भी आयोजन किया गया है। इसका लाभ लोग सुबह-शाम पहुंचकर ले रहे हैं।

कटघोरा के हनुमान गढ़ी की बन चुकी है ख्याति, आयोजन होंगे बता दें कि जिले के कटघोरा शहर से लगी चकचकवा पहाड़ी पर हनुमान गढ़ी स्थित है। प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित इस पहाड़ी पर भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के साथ रामलला की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जहां खास अवसरों के साथ ही हर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। मंदिर का सौंदर्य वहां पहुंचने पर पता चलता है। हनुमान जयंती पर कटघोरा नगरवासियों के सहयोग से यहां भव्य आयोजन होगा। पूजा-अर्चना के साथ ही समाज सेवी संगठन भोग प्रसाद का भी वितरण करेंगे।