कोरबा, 16 अप्रैल (वेदांत समाचार)। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच (Bone Mineral Density Test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय दुकान क्रमांक 10,11 महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में दिनांक 19 अप्रैल 2025 शनिवार को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया जा रहा है।
शिविर की विशेषताएं
- आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार
- बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) 2000/- मूल्य की निशुल्क जांच दिल्ली के टैक्नीशियन द्वारा की जाएगी
- मरीजों की रक्त शर्करा तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जाएगी
- आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर दिया जाएगा
- यौन संक्रमित, यौन संचारित, टी.बी. से सम्बंधित रोगों की भी जांच परामर्श एवं उपचार एड्स काउंसलर तथा उनकी टीम द्वारा किया जाएगा
- शिविर में निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के साथ स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क दी जाएगी


शिविर में उपस्थित होने वाले चिकित्सक
- दंत रोग चिकित्सक डॉ. विकास अग्रवाल
- आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा
- गुदरोग विशेषज्ञ क्षारसूत्र चिकित्सक डॉ. आर. जी. साहू
- सिकलिंग रोग डॉ. प्रदीप देवांगन
- स्त्री रोग चिकित्सिका द्वय डॉ. नंदिनी तिवारी तथा डॉ. वागेश्वरी शर्मा
- त्वचा रोग डॉ. एन. एल. वीरानी, डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. अजय निर्मलकर, डॉ. स्वर्ण सिंह चंद्रा, डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. युगेश नारायण शर्मा, डॉ. राजेश राठौर, डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा
पंजीयन एवं संपर्क
शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो. नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष बिमल जोशी एवं कार्यकारणी सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में अंचलवासियों से उपस्थित होकर इस वृहद् निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।