शेयर बाजार में शानदार शुरुआत: सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले

मुंबई,24 मार्च 2025 : घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ खुले। वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख शेयरों में उछाल के कारण बाजार में यह तेजी देखी गई।

बाजार का रुख और कारण

सोमवार को विदेशी फंड्स के सकारात्मक प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों में मजबूत खरीदारी ने बाजार को गति दी। अमेरिकी शेयर बाजारों में सकारात्मक संकेतों का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा। दोपहर 11:29 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 965.08 अंक (1.25%) की बढ़त के साथ 77,809.91 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 283.45 अंक (1.21%) चढ़कर 23,633.85 पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें : 17 साल बाद BSNL ने दर्ज किया 262 करोड़ का मुनाफा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई खुशी, कहा…

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों की मजबूती और घरेलू निवेशकों का भरोसा इस तेजी के पीछे प्रमुख कारण हैं। वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज शेयरों ने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। निवेशकों की नजर अब आगे के कारोबारी सत्रों पर टिकी है।