बिलासपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मुख्यालय में खनिक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एरिया परफॉरमेंस के लिए ग्रुप ए में रायगढ़ एरिया को प्रथम, गेवरा एरिया को द्वितीय और दीपका एरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार वितरित किए गए।

एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों की मेहनत और लगन के कारण ही एसईसीएल कोयला उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने सभी से एक टीम के रूप में कार्य करने और चुनौतियों का समाधान निकालने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में निदेशक मंडल के सदस्यों, श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
पुरस्कार विजेताओं की सूची
बेस्ट एरिया परफॉरमेंस:
ग्रुप ए: रायगढ़ एरिया (प्रथम), गेवरा एरिया (द्वितीय), दीपका एरिया (तृतीय)
ग्रुप बी: भटगाव एरिया (प्रथम), जमुना कोतमा एरिया (द्वितीय), सोहागपुर एरिया (तृतीय)
ग्रुप सी: जोहिला एरिया (प्रथम), बैकुंठपुर एरिया (द्वितीय), बिश्रामपुर एरिया (तृतीय)
बेस्ट ओपनकास्ट परफॉरमेंस:
ग्रुप ए: जगन्नाथपुर ओसी (प्रथम), छाल ओसी (द्वितीय), मानिकपुर ओसी (तृतीय)
बेस्ट अंडरग्राउंड परफॉरमेंस:
ग्रुप ए: रानीअटारी यूजी (प्रथम), विजय वेस्ट यूजी (द्वितीय), गायत्री यूजी (तृतीय)
सीएसआर अवार्ड:
जमुना कोतमा क्षेत्र (प्रथम), गेवरा क्षेत्र (द्वितीय), रायगढ़ क्षेत्र (तृतीय)
इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड:
भटगांव क्षेत्र (प्रथम), रायगढ़ क्षेत्र (द्वितीय), दीपका क्षेत्र (तृतीय)
क्वालिटी आफ लाइफ अवार्ड:
गेवरा क्षेत्र (प्रथम), बैकुंठपुर क्षेत्र (द्वितीय), कुसमुंडा क्षेत्र (तृतीय)
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर-श्रमशक्ति) श्री एस. परीदा ने दिया।