कोरबा,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) lसामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों में नवंबर माह से चना की आपूर्ति टेंडर के अभाव में बाधित हो गया था जिसमें जनवरी माह में आम उपभोक्ताओं को सूचित किया गया था कि टेंडर के पश्चात बकाया महीना का भी चना वितरण किया जाएगा जिसे छत्तीसगढ़ शासन ने अपना वादा निभाते हुए नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक कुल 5 माह का चना फरवरी व मार्च में हितग्राहियों के राशन कार्ड में आवंटित किया गया हैl
सिन्हा ने आगे बताया कि माह फरवरी में दो-दो तथा कुछ दुकानों में एक-एक माह का चना वितरण किया गया था जिसको लेकर सिन्हा द्वारा जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा की गई थी कि सभी हितग्राहियों को समान रूप से बकाए चने का वितरण सुनिश्चित कराई जाए जिला खाद्य अधिकारी ने सभी राशन कार्ड धारी यो को नवंबर से मार्च तक 5 महीने का चना फरवरी व मार्च में आवंटित की गई हैl
सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ता राशन कार्ड धारी से निवेदन है कि अपने-अपने क्षेत्र के कोऑपरेटिव दुकानों से चना प्राप्त करें कम चना देने की स्थिति में जिला खाद्य अधिकारी से शिकायत करें ताकि चना सभी को मिलना सुनिश्चित हो सके साथ ही साथ सिन्हा ने सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों से निवेदन किया है की सभी हितग्राहियों को आवंटित चना वितरण हेतु सुनिश्चित की जाए ताकि गरीबों को परेशानी न होl