कोरबा में शासी परिषद की बैठक: डीएमएफ फंड से विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

कोरबा,29 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा में कलेक्ट्रेट सभागृह में शासी परिषद की बैठक में “खनन से सबका विकास” के विजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में डीएमएफ फंड से कोरबा जिले के विभिन्न विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई और अनुमोदन किया गया।

बैठक में विभिन्न विभागों को निर्धारित अवधि में कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली तानाखार विधायक तुलेस्वर मरकाम, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, स्कूल, आगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों, पुल पुलियों के निर्माण और तेज़ी से विकास के लिए विस्तार से कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।