ट्रंप के देश से आई गुड न्यूज तो झूम उठा शेयर बाजार, Bulls की हुई बल्ले-बल्ले

मुंबई ,20मार्च 2025: ट्रंप के देश अमेरिका से आधी रात को गुड न्यूज आई तो गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार झूम उठे. दरअसल, बीती रात अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती के फैसले को स्थिर रखा है. फेड चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने टैरिफ पॉलिसी के बीच बढ़ती महंगाई के जोखिम को लेकर चेतावनी भी दी. उन्होंने संकेत दिया कि उसे अभी भी विश्वास है कि इस साल के अंत में ब्याज दरों में कमी की संभावना है और उसने कहा कि टैरिफ से होने वाला मुद्रास्फीति संबंधी प्रभाव अस्थायी होगा. इस खबर का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. जहां बाजार खुलते ही सेंसेक्स निफ़्टी ने तेजी का रिकॉर्ड का बनाया है. लगातार चौथे दिन बाजार हरे निशान पर खुले हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने खुलने के साथ ही 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी और 75,900 के पार निकल गया. वहीं निफ्टी भी हरे निशान में खुला और शुरुआती कारोबार में ही 120 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.

सेंसेक्स निफ़्टी का हाल

शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत होने पर BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,449.05 की तुलना में उछलकर 75,917.11 के लेवल पर खुला. इस दौरान BSE 75,927 के स्तर तक गया. वहीं Nifty ने भी ओपन होने के साथ ही तेजी बरकरार रखी और पिछले बंद 22,907.60 की तुलना में उछलकर खुला और खुलते ही 23,000 का स्तर पार कर गया.

बाजार में तेजी के 3 बड़े कारण

  1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व – अमेरिकी फेड ने दूसरी बार ब्याज दरें 4.25%-4.50% पर स्थिर रखीं. यह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहला बड़ा नीतिगत फैसला था. फेड ने आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं, जिससे निवेशकों में उत्साह है.
  2. चीन की ब्याज दरों में स्थिरता– इसके अलावा चीन के केंद्रीय बैंक ने भी अपनी मुख्य ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक ने मौजूदा आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है.
  3. वॉल स्ट्रीट में तेजी– बुधवार को अमेरिकी फेड रिजर्व के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. निवेशकों की खरीदारी और फेडरल रिजर्व के नीतिगत संकेतों से बाजार में तेजी बनी रही.

सोने का हाल

यूएस फेड ने रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा, जिसके चलते 20 मार्च को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला. जानकारों के मुताबिक इसमें आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है. MCX पर सोना आज 423 रुपये की बढ़त के साथ 89,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी भी एक लाख रुपये के पार जा चुकी है.